मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 7:43 अपराह्न

printer

रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत छत्तीसगढ़ में करीब 17 करोड़ रूपए की लागत की 2 नई रेललाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वें और डीपीआर निर्माण को स्वीकृति दी

रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत छत्तीसगढ़ में करीब सत्रह करोड़ रूपए की लागत की छह सौ सत्तर किलोमीटर की दो नई रेललाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वें और डीपीआर निर्माण को स्वीकृति दी है। इन रेल लाइन परियोजनाओं में गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए बचेली तक चार सौ नब्बे किलोमीटर की नई रेललाइन को स्वीकृति दी गई है। इसके सर्वें के लिए रेल मंत्रालय ने बारह करोड़ रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। वहीं, कोरबा से अंबिकापुर तक एक सौ अस्सी किलोमीटर की नई रेल लाइन के सर्वें को भी स्वीकृति दी गई है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने साढ़े चार करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की स्वीकृति से बस्तर और सरगुजा संभाग में रेलवे के क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे।