रेल मंत्रालय ने तमिलनाडु के मदुरै में पम्बन रेल सेतु के संबंध में एक समिति का गठन किया है। यह समिति दक्षिण सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त- सीआरएस की रिपोर्ट की जांच के लिए बनाई गई है। रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक रवींद्र कुमार गोयल इस पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्षता करेंगे। यह समिति 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मंत्रालय ने कहा है कि पम्बन सेतु के निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय मानकों को अपनाया गया है। दो किलोमीटर लंबे पम्बन सेतु को यूरोपीय और भारतीय कोड के अनुसार निर्मित किया गया है। इस पुल के डिजाइन की आईआईटी, चेन्नई द्वारा जांच की गई थी और इसे दक्षिण रेलवे द्वारा अनुमोदित किया गया है।
Site Admin | नवम्बर 28, 2024 9:07 अपराह्न
रेल मंत्रालय ने तमिलनाडु के मदुरै में पम्बन रेल सेतु पर समिति का किया गठन
