रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेल बजट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रेल गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवंटित किया गया है। नई दिल्ली में आज श्री वैष्णव ने कहा कि लगभग दो लाख 62 हजार करोड़ रुपये के कुल बजट में से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रेल सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में 31 हजार नए ट्रैक और 40 हजार किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है।
रेल मंत्री ने कहा कि पंजाब के लिए रिकॉर्ड पांच हजार 147 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन- यूपीए सरकार की तुलना में यह बजटीय आवंटन 23 गुना अधिक है। श्री वैष्णव ने कहा कि पंजाब में 30 स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन की तरह पुनर्विकास किया जा रहा है।
श्री वैष्णव ने कहा कि राजस्थान के लिए नौ हजार 959 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि यह आवंटन यूपीए सरकार की तुलना में 14 गुना अधिक है। श्री वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में 85 स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन की तरह पुनर्विकास किया जा रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि दिल्ली के लिए रिकॉर्ड दो हजार 582 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।