मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 7:34 अपराह्न

printer

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च से बढ़ाकर 28 जून तक किया

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मार्च से बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया है। यह ट्रेन दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को आगामी 3 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। इसी तरह यह ट्रेन हटिया से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को 2 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी।

इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बाराद्वार और सक्ती स्टेशनों के बीच स्थित सकरेली फाटक को सुरक्षागत कारणों से 1 अपै्रल से स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सडक यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था राष्ट्रीय राजमार्ग-उनचास में नवनिर्मित रोड ओवरब्रिज से की गई है।