मई 9, 2025 8:05 अपराह्न

printer

रेलू शेयर बाजारों में आज एक दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के मद्देनजर घरेलू शेयर बाजारों में आज एक दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी। तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 880 अंक गिरकर 79 हजार 454 अंकों पर आ गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 266 अंकों की कमी के साथ 24 हजार 8 अंकों पर बंद हुआ।

 

    बंबई शेयर बाजार के व्‍यापक बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत गिरा जबकि स्‍मॉलकैप सूचकांक में गिरावट शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की रही।