मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2024 1:36 अपराह्न

printer

रेलवे होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 540 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन कर रहा है

रेलवे होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 540 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन कर रहा है। रेल मंत्रालय ने बताया कि ये रेलगाड़ियां देश के प्रमुख स्थानों तक चलेंगी। दिल्‍ली से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा के अलावा गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची और नई दिल्‍ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि इस बार होली के दौरान पिछले वर्ष के मुकाबले 219 रेलगाड़ियां अधिक चलाई जाएंगी। 

 यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। रेलगाड़ियों के सुचारू परिचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों की आपात ड्यूटी लगाई गई है।