मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 9:45 अपराह्न

printer

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 25 से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाली सहायक लोको पायलट परीक्षा के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का परिचालन

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पच्चीस से उनतीस नवम्बर तक आयोजित होने वाली सहायक लोको पायलट परीक्षा के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान पटना से रांची, बरौनी से धनबाद और गढ़वा रोड से बिलासपुर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन चौबीस और सत्ताईस नवम्बर को पटना से दोपहर बाद तीन बजे खुलकर रात ग्यारह बजकर पैंतालीस मिनट पर रांची पहुंचेगी। बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन चौबीस और सत्ताईस नवम्बर को बरौनी से दिन के दो बजे खुलकर रात दस बजे धनबाद पहुंचेगी। वहीं, गढ़वा रोड-बिलासपुर ट्रेन गढ़वा से सुबह छह बजे खुलकर रात ग्यारह बजे बिलासपुर पहुंचेगी।