रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतीश कुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में रेलवे बोर्ड के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से पारदर्शिता बनाए रखते हुए ईमानदारी, दक्षता और जनसेवा के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया। शपथ समारोह में मंत्रालय के विभिन्न निदेशालयों के वरिष्ठ अधिकारियों और पदाधिकारियों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। यह समारोह आज से 2 नवंबर तक चलेगा।