रेलवे बोर्ड ने मध्य प्रदेश में करही और सगमा के बीच एक महत्वपूर्ण नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी है। पांच किलोमीटर से अधिक लम्बी इस परियोजना पर 165 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इससे मध्य प्रदेश में रेलवे अवसंरचना को मजबूती मिलेगी। यह रेल लाइन ललितपुर-सिंगरौली को वर्तमान इटारसी-मानिकपुर लाइन से जोड़ेगी।
रेलवे बोर्ड ने बताया है कि इसका उद्देश्य लाइनों, फ्लाईओवर और बाईपास लाइनों की क्षमता बढ़ाना है। करही से सगमा कॉर्ड रेल लाइन के निर्माण से मध्य प्रदेश के सतना, पन्ना और खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का संपर्क मजबूत होगा। इस लाइन से क्षेत्र में माल ढुलाई, औद्योगिक विकास, पर्यटन और बेहतर यात्री संपर्क में सहायता मिलने की संभावना है।