मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2024 8:50 अपराह्न

printer

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने आज प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ 2025 की तैयारियां का जायजा लिया

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने आज प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ 2025 की तैयारियां का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने  प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ स्टेशन का निरीक्षण किया और महाकुंभ को लेकर चल रहे तमाम विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

 

उन्होंने कहा कि महाकुंभ से पहले विकास कार्य पूरा करा लिया जाएगा। महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके लिए प्रयागराज और आस-पास के स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। अंडर पास और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

 

रेलवे बोर्ड की चेयरमैने ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2025 महाकुंभ को देखते हुए तैयारियां पूरी की जा रही हैं, जिससे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना न करना पड़े। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है, इसको देखते हुए लगभग 900 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 

हमारे नौ स्टेशन आईडेंटिफाई है इस एरिया में जो कि कुंभ के पैसेंजर्स को कैरी करेंगे हमने तैयारी की है की लगभग नौ सौ एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेन्स हम लोग चलाएंगे और आवश्यकता पड़ेगी तो नौ सौ से अधिक भी हो सकती है अगर जरूरत हुई तो चला सकेंगे। इतने भी एडिशनल रिक्वाय़रमेंट है प्लेटफार्म की फुट ओवर ब्रिजेज की सरकुलेटिंग एरिया की होल्डिंग एरिया की लोगों को ठहराने के लिए जिससे की प्लेटफार्म के ऊपर कन्जेशन नहीं हो।