रेलवे ने 25 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में विद्युतीकरण का 99 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया है। मंत्रालय के अनुसार 2019 से 2025 के बीच 33 हजार किलोमीटर से अधिक मार्गों का विद्युतीकरण किया गया है। यह लगभग जर्मनी के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है। यह स्वच्छ और कुशल रेल परिवहन के विस्तार में देश की क्षमता का प्रतीक है।