मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 10:23 पूर्वाह्न

printer

रेलवे ने लालकुंआ से मुंबई के लिए बांद्रा-लालकुआं सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला किया

 

रेलवे ने लालकुंआ से मुंबई के लिए बांद्रा-लालकुआं सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है। मुरादाबाद और आसपास के ज़िलों से बड़ी संख्या में व्यापारी मुंबई आते जाते हैं। पहले उन्हें मुंबई जाने कि लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब मुरादाबाद में इस ट्रेन का स्टॉपेज होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

मुरादाबाद डिविज़न के डीसीएम आदित्य गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी:

”एक गाड़ी का बोर्ड से अभी अप्रूवल हुआ है। ये सप्ताह में एक बार चलेगी। इसका इनॉगुरेशन वाला जो रन है जो पहला रन है वो कल बांद्रा स्टेशन से हुआ था और आज ये गाड़ी शाम पाँच बज के दस मिनट पे मुरादाबाद में आएगी शेड्यूल और ये फर्दर जाके लालकुआ में टर्मिनेट होगी। उसका नोटिफिकेशन अभी निकलना ड्यू है। ये निकलते ही इस गाड़ी की रेगुलर रनिंग चालू हो जाएगी।”

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला