रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया है। 10 जून से यह ट्रेन बदले हुए समय से चलेगी, जिसके लिए रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार हावड़ा से यह ट्रेन दिन के दो बज कर पैंतीस मिनट पर प्रस्थान करेगी, टाटा नगर में पहुंचने के समय शाम के पांच बज कर पचास मिनट और मुरी में रात के आठ बज कर पांच मिनट पर यह ट्रेन आएगी। रांची जंक्शन पर रात के दस बजे इस ट्रेन का आगमन होगा।
Site Admin | मई 26, 2024 8:00 अपराह्न
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया
