रेलवे ने त्योहारों और पीक सीजन के दौरान सुगम यात्रा के लिए इस वर्ष 43 हजार से अधिक विशेष रेलगाडिया़ं संचालित की हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष महाकुंभ के लिए लगभग 17 हजार 340 विशेष रेलगाडि़यां संचालित की गईं। होली के दौरान लगभग 1 हजार 144 विशेष रेलगाड़ियां संचालित की गईं। यह पिछले साल होली के दौरान संचालित रेलगाड़ियों की संख्या से लगभग दोगुनी है।
मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच ग्रीष्मकालीन यात्रा सीजन में 12 हजार 417 ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन हुआ। रेलवे ने छठ पूजा 2025 के लिए 12 हजार 383 विशेष रेलगाड़ियां संचालित की है।