रेलवे ने झारखंड को विजयादशमी का तोहफा दिया है। कोडरमा-हजारीबाग होते हुए मुंबई के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को मंजूरी दी है।
कोडरमा सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रेल मंत्रालय की इस पहल को राज्य के लोगों के लिए विजयादशमी का तोहफा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के आवागमन में सुविधा होने के साथ व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भी इस नई ट्रेन कीे सौगात और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है।
गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई के बीच शुरू होने वाली नई ट्रेन गया से शाम 7 बजे रवाना होगी और 34 घंटे 50 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जो रांची-जमशेदपुर-नागपुर होते हुए जाएगी।