रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की है। इसके तहत अतिरिक्त रेलगाडियां चलाई जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक से 21 अप्रैल के बीच 41 करोड़ से अधिक लोगों ने रेल से यात्रा की। रेलयात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को भी तैनात किया गया है।