मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 8:29 पूर्वाह्न

printer

रेलवे दीपावली और छठ पूजा के दौरान बिहार के लिए 12 हजार से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर 12000 विशेष रेलगाड़‍ियां चलाई जाएंगी। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए में बिहार के नेताओं के साथ चर्चा के बाद उन्‍होंने यह घोषणा की। श्री वैष्‍णव ने कहा कि रेल मंत्रालय ने न केवल नई रेलगा‍ड़‍ियां चलाने, बल्कि कई अन्य योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भी काम किया है।
    

रेल मंत्री ने कहा कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुज़फ़्फ़रपुर-हैदराबाद के लिए चार नई अमृत भारत रेलगा‍ड़ि‍यां शुरू की जाएंगी।

    
दिल्ली में, बिहार के एनडीए नेताओं ने दिवाली और छठ पर्व के लिए रेलवे व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

    
श्री वैष्‍णव ने यह भी बताया कि 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले और 17 नवंबर से पहली दिसंबर तक वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई प्रायोगिक योजना के तहत कन्फर्म टिकट के साथ-साथ वापसी किराए में 20 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला