रेलवे के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि मौजूदा समय में नई दिल्ली रेल स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं। श्री मल्होत्रा ने कहा कि रेलवे पुलिस बल और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त व्यवस्था की है।
उन्होंने बताया कि निकास बिंदुओं और फुटओवर ब्रिज दोनों पर व्यवस्था की गई है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि विशेष ट्रेनों के लिए गतिशील व्यवस्था की गई है।