रेटिंग एजेंसी मूडी ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की रेटिंग को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। यह रेटिंग हाल ही में सत्ता परिवर्तन का कारण बनने वाली राजनीतिक और सामाजिक अशांति के बाद बढे हुए राजनीति जोखिम और कम वृद्धि दर अनुमान के कारण की गई है। रेटिंग एजेंसी मूडी ने बढे हुए सरकारी तरलता जोखिमों, बाहरी कमजोरियों और बैंकिंग क्षेत्र के जोखिमों पर विचार करते हुए बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की रेटिंग को बी1 से घटाकर बी2 कर दिया है। मूडी ने वित्तवर्ष 2025 के लिए बांग्लादेश की वृद्धि दर अनुमान को भी छह दशमलव तीन प्रतिशत से घटाकर चार दशमलव पांच प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 के लिए छह दशमलव शून्य प्रतिशत से घटाकर पांच दशमलव आठ प्रतिशत कर दिया है।