मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 2:44 अपराह्न

printer

रेंद्र मोदी ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर विकास कार्यों में बाधक बनने का आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी पर विकास कार्यों में बाधक बनने का आरोप लगाया है। श्री मोदी ने कल चतरा जिले के सिमरिया में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को आदिवासियों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और आदिवासियों के अधिकार को छीनना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि एनडीए चार सौ सीटों के आंकड़े को पार करेगा और कांग्रेस पार्टी को तिरपन से भी कम सीटें मिलेंगी।

इधर, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को झारखण्ड समेत देश भर में भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोशल मीडिया पर श्री सोरेन ने लिखा है कि पिछले चार वर्षों में उनकी सरकार ने आम जनता के लिए कई कल्याणकारी कार्य किये हैं, जिसके कारण इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को गांव से लेकर शहर तक आम जनता का पूरा स्नेह मिल रहा है। वहीं, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की नेत्री कल्पना सोरेन ने कल पलामू में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों और गरीबों का विकास नहीं करना चाहती है।