अमरीका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर शुल्क में वृद्धि के बारे में किसी प्रतिशत का जिक्र कभी नहीं किया। उन्होंने कल व्हाईट हॉउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बात कही। जब रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 100% शुल्क लगाने के बारे में पूछा गया तो श्री ट्रम्प ने कहा कि शुल्क की प्रतिशत के बारे में उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन वह थोड़ा शुल्क तो लगायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज अमरीका और रूस के अधिकारी मुलाकात करेंगे और देखेंगे कि इस दिशा में क्या हो सकता है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने रूस से तेल आयात पर शुल्क में भारी बढ़ोतरी की राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चीन को इस शुल्क से छूट दे दी है। उन्होंने ट्रंप को भारत जैसे मज़बूत सहयोगी के साथ अपने रिश्ते खराब न करने की भी चेतावनी दी है।