रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उनकी वायु रक्षा प्रणालियों ने रातोंरात कई क्षेत्रों में यूक्रेन के 121 ड्रोनों को नष्ट कर दिया है। ये ड्रोन रोस्तोव, वोल्गोग्राद, ब्रांस्क, कलुगा, स्मोलेंस्क, बेलगोरोड, मॉस्को, वोरोनिश, लेनिनग्राद, नोवगोरोड, रियाज़ान, तांबोव, त्वेर और तुला में गिराए गए। मंत्रालय ने बताया कि हमलों में कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया था, लेकिन रूस के रक्षा बलों ने उन्हें विफल कर दिया। इस बीच, रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के प्रमुख और रूस के दूत किरिल दिमित्रिव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन बाद में होगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बैठक रद्द होने के बजाय स्थगित कर दी गई है और इसे पूरी तरह से कूटनीतिक तैयारी के बाद पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2025 6:27 अपराह्न
रूस रक्षा मंत्रालय : वायु रक्षा प्रणालियों ने रातोंरात कई क्षेत्रों में यूक्रेन के 121 ड्रोनों को नष्ट कर दिया