जुलाई 30, 2025 1:52 अपराह्न

printer

रूस में भूकंप और सुनामी के खतरे के बीच सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों को दी सतर्क रहने की सलाह

रूस के कामचात्‍का प्रायद्वीप में आज आए 8.8 तीव्रता के भूकंप और संभावित सुनामी के खतरे के बाद, सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भारतीय नागरिकों को स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्रों सहित अमेरिकी अधिकारियों की चेतावनियों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखने की सलाह दी है। दूतावास ने उनसे ऊंची जगहों और तटीय क्षेत्रों से दूर रहने सहित आपात स्थिति के लिए तैयार रहने तथा उपकरणों को चार्ज रखने का भी आग्रह किया है। आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर +1-415-483-6629 पर संपर्क करने या enquiry.sf@mea.gov.in पर ईमेल के ज़रिए संपर्क करने को कहा है।