रूस में बेलगोरोड के सीमावर्ती क्षेत्र पर यूक्रेन के हमले में आज तीन लोग मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हो गए हैं। ड्रोन और मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला ने कई जिलों में घरों, वाहनों और बिजली लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। आपातकालीन कार्यकर्ता मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। यूक्रेन ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यूक्रेन ने इस क्षेत्र पर लगातार तीसरे दिन हमला किया है। इससे हजारों लोगों बिना बिजली के है। यूक्रेन ने हाल के महीनों में रूसी तेल रिफाइनरियों पर हमले तेज कर दिए हैं। इससे रूस के कुछ हिस्सों में ईंधन की कमी हो गई है और कीमतें बढ गई हैं। रूस यूक्रेन के बीच संघर्ष चौथे वर्ष में प्रवेश कर गया है।