मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2024 7:34 अपराह्न

printer

रूस में तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

रूस में तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। देश के पूर्वी क्षेत्रों चुकोटका और कामचटका में आज सुबह सबसे पहले मतदान शुरू हुआ। रूस के पोलैंड और लिथुआनिया की सीमा से लगे कलिनिनग्राद में रविवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 30 मिनट पर मतदान समाप्‍त हो जाएगा। रूस के मतदाता अगले छह वर्ष के लिए राष्‍ट्रपति का चुनाव कर रहे है। इन चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, न्यू पीपुल्स पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव, एलडीपीआर पार्टी के लियोनिद स्लटस्की और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ रशिया के निकोले खारिटोनोव मैदान में हैं। राष्‍ट्रपति पुतिन के चुनाव जीतने की उम्‍मीद है। रूस में मतदाताओं को पहली बार ऑनलाइन म‍त डालने का विकल्प दिया गया है। यह विकल्प रूस के 27 क्षेत्रों और क्रीमिया, डोनबास तथा नोवोरोसिया के मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेगा।