रूस में तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया। देश के पूर्वी क्षेत्रों चुकोटका और कामचटका में सबसे पहले मतदान शुरू हुआ। कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने सबसे पहले वोट डाला। रूस के पोलैंड और लिथुआनिया की सीमा से लगे कलिनिनग्राद में रविवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 30 मिनट पर मतदान बंद हो जाएगा। रूस में मतदाताओं को पहली बार ऑनलाइन मत डालने का विकल्प दिया गया है। यह विकल्प रूस के 27 क्षेत्रों और क्रीमिया, डोनबास तथा नोवोरोसिया के मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेगा। रूस ने यूक्रेन के इन हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। डोनबास और नोवोरोसिया के लोग पहली बार रूस के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे। इन चनावों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, न्यू पीपुल्स पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव, एलडीपीआर पार्टी के लियोनिद स्लटस्की और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ रशिया के निकोले खारिटोनोव मैदान में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस चुनाव से राष्ट्रपति पुतिन का शासन छह वर्ष और बढ़ जाएगा। रूसी राष्ट्रपति ने देशवासियों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।
Site Admin | मार्च 15, 2024 10:46 पूर्वाह्न
रूस में तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।