रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आज समुद्र तट से दूर पांच शक्तिशाली भूकंप आए, जिनमें सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता रिक्टल पैमाने पर 7.4 दर्ज की गई। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार सबसे बड़ा भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से एक सौ 44 किलोमीटर पूर्व में था।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने आज कहा कि अब सुनामी लहरों का कोई खतरा नहीं है। सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुरुआत में बड़ी सुनामी लहरों की आशंका जताई थी, लेकिन बाद में इसे कम कर दिया गया।