अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस पर प्रतिबंधों का दूसरा चरण लगाने को तैयार हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में अमरीका के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।
इससे पहले, अमरीका के वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट ने चेतावनी दी थी कि अगर अमरीका और यूरोपीय संघ रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर दूसरे चरण के प्रतिबंध लागू करते हैं, तो रूस की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।
राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद आया है। इस हमले में यूक्रेन सरकार के प्रमुख कार्यालय ध्वस्त हो गए हैं।