दिसम्बर 3, 2025 8:17 अपराह्न

printer

रूस ने यूक्रेन युद्ध से संबंधित अमरीका के शांति प्रस्ताव को अस्वीकार करने वाली खबरों का किया खंडन

रूस ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के लिए सभी अमरीकी शांति प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। रूस के प्रवक्‍ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह दावा करना गलत है कि राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को में स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ बातचीत के दौरान अमेरिकी शांति प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया।

उन्होंने इस बैठक को विचारों का पहला प्रत्यक्ष आदान-प्रदान बताया, जिसमें कुछ विचारों को स्वीकार किया गया और कुछ को अस्वीकार्य माना गया। पेसकोव ने पाँच घंटे चली इस चर्चा का विवरण देने से इनकार कर दिया और इस बात पर ज़ोर दिया कि शांत कूटनीति सार्थकता बढ़ाती है और उम्मीद जताई कि वाशिंगटन भी यही रुख अपनाएगा।

दूसरी ओर, ब्रुसेल्स में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनकी टीम अमेरिका में ट्रम्प के दूतों के साथ चर्चा करेगी।