जुलाई 4, 2025 8:02 अपराह्न

printer

रूस ने यूक्रेन में कई जगहों पर किया बड़ा हवाई हमला

 
 
रूस ने यूक्रेन के 550 जगहों पर एक और बड़ा हवाई हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने आज बताया कि इस हमले में कम से कम 330 रूसी-ईरानी शाहेद ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं। श्री ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेन ने 270 हवाई लक्ष्यों को मार गिराया, जबकि अन्य 208 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली के माध्यम से निष्क्रिय कर दिया गया। उन्‍होंने बताया कि इस हमले में 23 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
 
इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन की स्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष के समाधान में कोई प्रगति नहीं हो रही है।
 
दूसरी ओर, रूस और यूक्रेन ने पिछले महीने इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अंतर्गत आज एक नए युद्धबंदी आदान-प्रदान में भाग लिया। वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने गंभीर रूप से घायल, बीमार और 25 वर्ष से कम उम्र के बंदी सैनिकों को रिहा करने पर सहमति जताई थी।
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रिहा हुए यूक्रेनी सैनिकों की तस्वीरें भी साझा कीं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी इस युद्धबंदी अदला-बदली की पुष्टि की है और कहा कि रिहा किए गए रूसी सैनिकों को बेलारूस में मानसिक और चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है। हालांकि दोनों पक्षों ने यह नहीं बताया कि कुल कितने सैनिकों की अदला-बदली हुई।