जुलाई 17, 2025 6:52 पूर्वाह्न

printer

रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और एक बैलेस्‍टि‍क मिसाइल से हमला किया, प्रमुख शहरों को बनाया निशाना

रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और एक बैलेस्‍टि‍क मिसाइल से जबरदस्‍त हमला किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि इन हमलों में खारकीव, क्राइवइ रीह और विनित्सिया सहित प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया जिसके कारण ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और करीब 15 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमि‍र जेलेंस्‍की ने इस बात की पुष्‍टि‍ की है कि‍ ये हमले मुख्‍य रूप से ऊर्जा सुविधाओं को लक्ष्‍य बनाकर किए गए। यूक्रेन की वायुसेना ने कहा है कि उसने अधिकतर ड्रोन नष्‍ट कर दिये लेकिन 57 ड्रोन ने रक्षा कवच को भेदते हुए 12 शहरों पर हमले किए। स्‍थानीय मीडि‍या रिपोर्ट के अनुसार क्राइवइ रीह और आसपास के क्षेत्रों में 80 हजार घरों में बिजली गुल हो गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला