रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हैं। हमले से बुनियादी ढाँचे व आवासीय भवनों को नुकसान पहुँचा है। क्षेत्र के गवर्नर इवान फेडोरोव के अनुसार दक्षिण-पूर्वी शहर ज़ापोरिज्जिया में घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। लगभग 25 हजार लोगों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने पांच सौ से ज़्यादा ड्रोन और 45 मिसाइलें दागी जिससे 14 क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।
इस बीच, यूक्रेन ने रूस के अंदर दो पुलों को ड्रोन से नष्ट करने का दावा भी किया है। यूक्रेनी सेना ने कहा कि यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र की सीमा के पास स्थित इन पुलों का इस्तेमाल रूसी सेना अपने सैनिकों को भेजने के लिए कर रही थी।