नवम्बर 17, 2024 6:03 अपराह्न

printer

रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं- वोल्‍दोमिर जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोल्‍दोमिर जेलेंस्‍की ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं। इन हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और देश के बिजली ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

    रूसी हमले का सबसे अधिक असर यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलैव पर पड़ा है, जहां दो लोग मारे गए हैं और कई अन्‍य घायल हुए हैं।

    कालासागर स्थित बंदरगाह शहर ओडेसा में बिजली गुल हो गई है।

    यह पिछले तीन महीनों में सबसे बड़ा रूसी हमला है। हमले के बाद लोगों को मेट्रो नेटवर्क में शरण लेते देखा गया। राजधानी कीव और दो अन्‍य पूर्वी क्षेत्रों में कुछ समय के लिए बिजली काट दी गई। आशंका है कि इस वर्ष की सर्दी भी यूक्रेन वासियों के लिए बहुत कठिन हो सकती है।