रूस ने बेलारूस के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान अपनी परमाणु-सक्षम ज़िरकोन हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का अनावरण किया है। शुक्रवार से शुरू हुए पाँच दिन के इस अभ्यास में रूस, बेलारूस, बाल्टिक सागर और बैरेंट्स सागर शामिल हैं। इसमें 13 हजार सैनिक, जहाज और विमान शामिल हैं।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बैरेंट्स सागर में एडमिरल गोलोव्को फ्रिगेट से ज़िरकोन के सफल परीक्षण की पुष्टि की है। यह मिसाइल एक हजार किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है। यह अभ्यास ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, और संयुक्त रक्षा अभियानों पर केंद्रित है। दोनों देशों ने कहा है कि यह अभ्यास रक्षात्मक है। इस बीच बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच नाटो ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है।