अगस्त 21, 2024 5:41 अपराह्न

printer

रूस ने पिछले 24 घंटों में युक्रेन के 45 ड्रोन नष्ट किए, जिनमें 11 मॉस्‍को क्षेत्र में थे

रूस ने पिछले 24 घंटों के दौरान युक्रेन के 45 ड्रोन नष्‍ट कर दिए हैं। इनमें से 11 ड्रोन मॉस्‍को क्षेत्र में मार गिराए गए। मॉस्‍को के महापौर सर्गेई सोबयानीन ने बताया है कि मॉस्‍को पर यह सबसे बडा ड्रोन हमला था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि युक्रेन के सशस्‍त्र बलों द्वारा अवदेयेवका की तरफ किए गए तीन हमलों को नाकाम कर दिया गया है। पिछले सप्‍ताह रूसी सैनिकों ने क्रिमियन ब्रिज पर किए गए मिसाइल हमलों को विफल कर दिया। कालासागर पर रात को किये गए ड्रोन हमलों को भी विफल कर दिया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला