रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ संघर्ष के बारे में किसी भी समान और परस्पर सम्मानजनक वार्ता के लिए तैयार है। रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोफ ने कहा कि रूस इस बारे में संकेतों की प्रतीक्षा कर रहा है जो अभी नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध लगाने की जो धमकी दी है उसमें कुछ नया नहीं है। इससे पहले कल सयुक्त राष्ट्र में रूस के उप-राजदूत दिमित्रि पोलयांसिकी ने कहा था कि रूस को कोई भी अगला कदम उठाने से पहले यह जानना होगा कि ट्रंप संघर्ष खत्म कराने के समझौते के बदले में क्या चाहते हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस यूक्रेन के साथ लगभग तीन साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के समझौते पर सहमत नहीं होता है तो उस पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाएं जाएंगे।