रूस ने कहा है कि यूक्रेन को नैटो की सदस्यता का मुद्दा मॉस्को में अमरीकी दूत स्टीव विटकॉफ और जेयर्ड कुश्नर के साथ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लंबी बातचीत में प्रमुख रहा। राष्ट्रपति के सलाहकार यूरी उषाकोव ने कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों पर सहमति न बन पाने के कारण शांति वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई। हालांकि अमरीकी पक्ष ने रूस के प्रस्तावों पर विचार करने की सहमति व्यक्त की।
यूक्रेन ने कहा है कि नैटो की सदस्यता उसकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। जबकि, रूस का कहना है कि यूक्रेन कभी भी इस गठबंधन में शामिल नहीं रहा है।
अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने बैठक को संतोषजनक बताया। विदेश मंत्री मार्कों रुबियो ने कहा कि अमरीकी प्रतिनिधिमंडल अभी आगे की बातचीत के लिए उत्सुक है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की जानकारी के बिना हुआ कोई भी समझौता उसे स्वीकार्य नहीं होगा।