रूस ने कल रात यूक्रेन के छह क्षेत्रों में ऊर्जा और गैस परिवहन बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किये। रूस की सेना ने पोल्टवा क्षेत्र में गैस परिवहन बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचाया और सुमी क्षेत्र में प्रमुख सबस्टेशनों को निशाना बनाया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमलों के कारण पोल्टवा, सुमी और चेर्निहिव क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि खार्किव क्षेत्र में भी पूरी रात हमले किए गए। देश के मुख्य गैस उत्पादन केन्द्र पोल्टवा और खार्किव क्षेत्रों में स्थित हैं। हाल के दिनों में, रूस ने यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के प्रयासों के बावजूद यूक्रेन के गैस उत्पादन और आयात बुनियादी ढांचे पर हमले किए हैं।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 7:19 अपराह्न
रूस ने कल रात यूक्रेन के छह क्षेत्रों में ऊर्जा और गैस परिवहन बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किये
