रूस ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के परमाणु परीक्षणों की संभावित बहाली पर दिए गए बयान पर गहरी चिंता जताई है। रूसी राजदूत वसीली नेबेंज़िया ने ट्रंप की टिप्पणी को अनिश्चित परिणामों वाली गंभीर टिप्पणी बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्थिति का आकलन करने के लिए रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है और इस बात पर ज़ोर दिया है कि इस तरह के घटनाक्रमों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में घोषणा की थी कि उन्होंने युद्ध विभाग को परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। उनका तर्क था कि अमरीका के लिए अन्य देशों के हथियार विकास प्रयासों के साथ तालमेल बिठाना ज़रूरी है। मॉस्को ने चेतावनी दी कि यह कदम वैश्विक हथियार नियंत्रण स्थिरता को कमज़ोर कर सकता है।
Site Admin | नवम्बर 8, 2025 10:17 अपराह्न
रूस ने अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के परमाणु परीक्षणों की संभावित बहाली पर दिए गए बयान पर गहरी चिंता जताई