मई 8, 2025 2:18 अपराह्न

printer

रूस द्वारा घोषित तीन दिवसीय संघर्ष विराम आज सुबह से प्रभावी

रूस द्वारा घोषित तीन दिवसीय संघर्ष विराम आज सुबह से प्रभावी हो गया है। पिछले कई दिनों से रूस के ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हुए भारी हमलों में इसके कारण एक बदलाव आया है।

 

इस बीच, यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि क्रेमलिन द्वारा घोषित संघर्ष विराम शुरू होने के बाद भी, रूसी विमानों ने दो बार पूर्वी यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में निर्देशित बम गिराए हैं।