रूस द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइलों के हमले में यूक्रेन के तीन क्षेत्रों में 10 लोगों की मौत हो गई और प्रमुख ऊर्जा अवसंरचना सुविधाओं को नुकसान पहुंचा। खबरों के अनुसार हमले में 28 लोग घायल हुए है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने चार सौ 50 से ज़्यादा ड्रोन और 45 मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन की सेना ने बताया कि हवा, ज़मीन और समुद्र से दागे गए ड्रोन और मिसाइलों ने महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने यूक्रेनी सेना द्वारा दागे गए दो निर्देशित हवाई बम और एक सौ 78 मानवरहित हवाई वाहनों को मार गिराया है।
Site Admin | नवम्बर 8, 2025 10:06 अपराह्न
रूस द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइलों के हमले में यूक्रेन के तीन क्षेत्रों में 10 लोगों की मौत