जून 19, 2025 7:50 पूर्वाह्न

printer

रूस  तीन हजार सैनिकों के पार्थिव शरीर यूक्रेन को सौंपने के लिए तैयार

रूस  तीन हजार सैनिकों के पार्थिव शरीर यूक्रेन को सौंपने के लिए तैयार है। सेंटपीटर्सबर्ग में अंतरराष्‍ट्रीय समाचार एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक में राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस अब तक छह हजार सैनिकों के पार्थिव शरीर यूक्रेन को सौंप चुका है।

 

श्री पुतिन ने कहा कि इस्‍ताम्‍बुल में शांति वार्ता का सकारात्‍मक परिणाम देखा गया। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर की बैठक दो जून को हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने संघर्ष विराम की संभावना पर चर्चा की। उन्‍होंने युद्ध बंदियों की अदला-बदली के नए चरण की तैयारियों के बारे में भी बातचीत की।

 

युद्ध बंदियों की अदला-बदली का पहला चरण नौ जून को हुआ था। इसके बाद 11, 13 और 14 जून को कैदियों की अदला-बदली हुई। इस अदला-बदली के तहत ही यूक्रेन को तीन हजार छह सौ कैदियों के पार्थिव शरीर सौंपे गए।