अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान उन देशों में शामिल है जो सक्रिय रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। कल मीडिया से बातचीत में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहे हैं।
अमरीका के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका भी अपने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि जब अन्य देश परमाणु परीक्षण जारी रखे हुए है तो अमरीका को परमाणु परीक्षण बंद नहीं करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अमरीका के पास किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक परमाणु हथियार हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने रूस और चीन के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों पर चर्चा की है।
हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति ने 30 से अधिक वर्षों बाद परमाणु हथियार परीक्षण फिर से शुरू करने की घोषणा की थी और रूस द्वारा उन्नत परमाणु सक्षम प्रणालियों का हवाला देते हुए इसे उचित ठहराया था। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीका के साथ पहले से ही निष्क्रिय प्लूटोनियम निपटान समझौते को समाप्त करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किये थे। यह समझौता परमाणु हथियार ग्रेड सामग्री के उत्पादन को सीमित करने के उद्देश्य से किया गया था।