मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 7:43 पूर्वाह्न

printer

रूस के हमलों में कीव में 23 की मौत, 48 घायल

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हमलों में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि हमले में 48 लोग घायल हुए हैं।  शक्तिशाली विस्फोट से सात ज़िलों में इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें यूरोपीय संघ मिशन और ब्रिटिश काउंसिल का मुख्यालय भी शामिल है। बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटा है।

 

यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार रूस ने लगभग 600 ड्रोन और 31 मिसाइलें दागीं। युद्ध शुरू होने के बाद से यह अब तक के सबसे बड़े हमलों में एक है। 

 

राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए इसे नागरिकों की भयावह और जानबूझकर की गई हत्या बताया। यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी राजनयिक मिशन को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।  हमले के बाद ब्रुसेल्स में रूस के कार्यकारी राजदूत को तलब किया जा रहा है।

 

उधर रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के सैन्य-औद्योगिक परिसर के अंदर सैन्य हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर किंजल मिसाइलों सहित लंबी दूरी के हथियारों से हमला किया गया।

 

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस अब भी शांति वार्ता चाहता है लेकिन ज़ोर देकर कहा कि अभी विशेष सैन्य अभियान जारी है।