रूस के सोची में काला सागर रिजार्ट के निकट तेल के एक डिपो में भीषण आग लग गई है। रूस के अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के ड्रोन हमले के कारण यह आग लगी है। सोची के निकटवर्ती हवाई अडडे पर उडानें रोक दी गई हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इस बीच, रूस की मिसाइलों ने दक्षिण यूक्रेन के शहर माइकोलेव में मकानों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं।
इस सप्ताह यूक्रेन ने रयाजा़न, पेनज़ा और वोरोनेज़ सहित रूस के कई शहरों पर ड्रोन से हमले किए। इन हमलों में चार लोग घायल हुए। रूस का कहना है कि उसने कई ड्रोन हमलों को नाकाम किया।