मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 10:41 पूर्वाह्न

printer

रूस के साथ युद्ध समाप्त करने को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति के साथ सार्थक बातचीत हुई: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमि‍र ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमि‍र ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध समाप्त करने को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुई है। श्री ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया में दिए एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने युद्ध के मैदान, विशेष रूप से यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमलों की बढ़ती संख्या के आकलन का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों पर भी चर्चा की।

 

ज़ेलेंस्की ने पुष्टि की कि यूक्रेन और अमरीका ने व्यापक यूरोपीय समर्थन, खासतौर पर नाटो देशों से रक्षा सहायता पर चर्चा की। उन्होंने इस बात का भी उल्‍लेख किया कि नीदरलैंड, स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क अमरीका से हथियार खरीदने और उन्हें यूक्रेन भेजने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन और अमरीका के बीच ड्रोन पर केंद्रित एक नए द्विपक्षीय रक्षा समझौते का मसौदा तैयार किया गया है।