जुलाई 12, 2025 3:57 अपराह्न

printer

उत्तर कोरिया और रूस ने शीर्ष राजनयिकों की बैठक में अपने मज़बूत संबंधों की पुष्टि की

उत्तर कोरिया और रूस ने शीर्ष राजनयिकों की बैठक में अपने मज़बूत संबंधों की पुष्टि की है। वॉनसन में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चोई सोन-हुई और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई। यह मुलाकात श्री लावरोव के वॉनसन पहुँचने के एक दिन बाद हुई है, जहाँ इस महीने की शुरुआत में एक पर्यटन क्षेत्र खोला गया है।

 

आरंभिक भाषण में, श्री लावरोव ने द्विपक्षीय संबंधों को अजय सैन्‍य भाईचारा बताए जाने के उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के वक्‍तव्‍य की पुन: पुष्टि की। उन्होंने रूस के पश्चिमी क्षेत्र कुर्स्क में यूक्रेन की सेना के खिलाफ रूस के सैनिकों के साथ लड़ने वाले उत्तर कोरियाई सैनिकों का हवाला दिया। श्री लावरोव ने यह भी वादा किया कि वे उडानों की संख्‍या बढ़ाकर प्रयास करेंगे कि रिसॉर्ट शहर वॉनसन में और अधिक रूसी पर्यटक आयें। श्री चोई सोन-हुई ने रूस के प्रति अपने देश के समर्थन की पुष्टि की और कहा कि उनके संबंध अटूट स्तर पर पहुँच रहे हैं। पिछले साल जून में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन द्वारा व्यापक साझेदारी संधि पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से दोनों देश आपसी सहयोग मज़बूत करने में लगे हैं।

 

श्री लावरोव की उत्तर कोरिया यात्रा कल तक चलेगी। वहां से वे वह शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे।