रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। वे 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी बातचीत होगी। दोनों नेता परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। श्री पुतिन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया सहित कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुतिन के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी। यह यात्रा दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने का अवसर देगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संवाद तंत्र है। अब तक 22 शिखर सम्मेलनों का आयोजन बारी-बारी से भारत और रूस में हो चुका है।