मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 3, 2024 1:26 अपराह्न

printer

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने 2025 के लिए देश के बजट को मंजूरी दी

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने 2025 के लिए देश के बजट को मंजूरी दे दी है। इस बजट में यूक्रेन के विरुद्ध मॉस्‍को के जारी हमलों के बीच सेना की आवश्यकताओं पर बड़ा खर्च शामिल किया गया है। इस बजट में राष्‍ट्रीय रक्षा के लिए लगभग 126 बिलियन अमरीकी डॉलर आवंटित किए गए है। यह सरकार के कुल खर्च का 32.5 प्रतिशत है।

 

यह आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 28 बिलियन अमरीकी डॉलर अधिक है। खबर है कि यह रूस के कुल सकल घरेलू उत्‍पाद का 6 प्रतिशत से अधिक है। तीन वर्षों के इस बजट में 2026 और 2027 के सेना के खर्चों में थोड़ी कटौती की गई है। वर्ष 2026 के लिए सेना को 114.9 बिलियन और 2027 के लिए 122.4 बिलियन अ‍मरीकी डॉलर आवंटित किए गए हैं। रूसी संसद के दोनों सदनों के नीति निर्माता, स्‍टेट डूमा और फेडरेशन काउंसिल ने इस बजट को नवंबर महीने के अंत में पहले ही अनुमोदित कर दिया था।