मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 9:20 अपराह्न

printer

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पिछले महीने अलास्का में हुई बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए उनकी महत्वपूर्ण सहमति बनी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पिछले महीने अलास्का में हुई बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए उनकी महत्वपूर्ण सहमति बनी। चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन में श्री पुतिन ने यह पुष्टि करने से परहेज किया कि क्या वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ शांति वार्ता में शामिल होंगे, जिसका प्रस्ताव ट्रंप ने कथित तौर पर सोमवार की समयसीमा के साथ रखा था।

    श्री पुतिन ने रूस के कार्यों का बचाव करते हुए, 2014 के तख्तापलट का समर्थन करके और यूक्रेन को नाटो की ओर धकेलकर संघर्ष को भड़काने के लिए पश्चिम को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि यह संकट रूस के हमले से नहीं, बल्कि पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप से शुरू हुआ है। उन्होंने ट्रंप वार्ता को शांति की दिशा में एक संभावित कदम बताया, लेकिन युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन पर रूस के दूसरे सबसे बड़े हवाई हमले के बाद तनाव अभी भी बना हुआ है।